निकाय चुनावों का परिणाम आज, कौन जीतेगा सत्ता का सेमीफाइनल

चंडीगढ़,
19 दिसंबर, 2018

आगामी लोकसभा चुनावों से पहले हरियाणा में सत्ता का सेमीफाइनल माने जा रहे निकाय चुनावों का आज परिणाम घोषित किया जायेगाl

प्रदेश के पांच नगर निगमों हिसार, करनाल, पानीपत, रोहतक और यमुनानगर के सभी 110 वार्डों और दो नगरपालिकाओं जाखलमण्डी (फतेहाबाद) और पुण्डरी (कैथल) के 25 वार्डों में 16 दिसंबर को हुई को हुए मतदान की मतगणना आज सुबह शुरु हो जाएगी और आज ही परिणाम घोषित कर दिए जायेंगेl

गौरतलब है कि निकाय चुनावों में राजनीतिक दलों व उनके धुरंधर नेताओं की साख दांव पर लगी हैl करनाल जहाँ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदा कर्मभूमि है तो वहीँ रोहतक पूर्व सीएम एंव कद्दावर राजनीतिक भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ हैl वहीँ हिसार पूर्व में सीएम रहे भजन लाल का जिला है जहाँ उनके पुत्र कुलदीप बिश्नोई की अच्छी पकड़ मानी जाती है, वहीँ पानीपत और यमुनानगर को जीटी रोड़ बेल्ट का अंग माना जाता है जहाँ आजकल सत्तारूढ़ बीजेपी अपने डाबड़ाबे का दावा करती हैl

प्रदेश का मुख्य विपक्षी दल इंडियन नैशनल लोकदल (आईएनएलडी) बीएसपी के साथ गठबंधन निकाय चुनाव लड़ रहा हैl

कड़े मुकाबले के बावजूद पानीपत और हिसार में बीजेपी की स्थिति मजबूत मानी जा रही है तो वहीँ रोहतक और यमुनानगर में विरोधी दलों के उम्मीदवार भी काफी मजबूत हालत में हैंl करनाल में मुकाबला कड़ा है पर बीजेपी की जीत की सम्भावना ज्यादा हैl

हालंकि आज मतगणना जनता जनार्दन का रुख साफ़ कर देगीl आने वाले लोकसभा एंव विधानसभा चुनावों से पहले निकाय चुनाव राजनीतिक दल व उनके नेताओं के लिए आईना साबित होंगेl

अगर विपक्षी दल बाजी मारते हैं तो हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हारी बीजेपी के लिए यह चिंता का विषय होगाl निकाय चुनाव परिणाम प्रदेश में आईएनएलडी-बीएसपी गठबंधन का नेतृत्व करने वाले नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला और कांग्रेस के दिग्गज भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए भी भविष्यवाचक सिद्ध होंगेl

इन पांच नगर निगमों और नगरपालिकाओं में 14 लाख पात्र मतदाताओं में से 69.39 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग कीl

मेयर की सभी सीटों और नगर निगमों के 107 वार्डों के सदस्यों के लिए बीजेपी ने चुनाव लड़ा, जबकि बीएसपी ने मेयर की एक सीट यानि यमुनानगर के लिए और सीपीआई (एम) ने रोहतक की एक मेयर सीट के लिए और राज्य पार्टी आईएनएलडी ने हिसार, पानीपत और रोहतक से मेयर की तीन सीटोें के लिए चुनाव लड़ा।

मेयर की सीटों के लिए 40 पुरुष और 19 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 59 उम्मीदवारों और इन सभी निगमों के वार्डों से सदस्य की सीट के लिए 232 पुरुष और 270 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 592 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। नगरपालिका जाखलमण्डी (फतेहाबाद) और पुण्डरी (कैथल) की सदस्य सीट के लिए 35 पुरुष और 54 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 89 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। चुनाव में मतदाताओें को नोटा का विकल्प दिया गया।

Leave a Comment