21 अक्तूबर को ग्रुप डी सीईटी परीक्षा का हुआ सफल संचालन
दोनों शिफ्ट में रही करीब 62 फीसदी हाजिरी
पहली शिफ्ट में गड़बड़ी करते 3 अभ्यर्थी पकड़े, 2 हिसार में व 1 अंबाला में पकड़ा गया
दूसरी शिफ्ट में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आए 12 अभ्यर्थियों को मौके पर पकड़ा गया
चंडीगढ़,
21 अक्तूबर
हरियाणा में शनिवार को ग्रुप डी के पदों के लिए सीईटी परीक्षा का सफल संचालन हुआ। दोनों शिफ्ट में अभ्यर्थियों की करीब 62 फीसदी हाजिरी रही। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के चेहरे की पहचान करने के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आए एक दर्जन से ज़्यादा अभ्यर्थियों को काबू किया गया।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी टीम (एनटीए) ने परीक्षा की पहली शिफ्ट में हिसार में दूसरे के स्थान पर एचएसएससी सीईटी ग्रुप डी परीक्षा देने आए दो अभ्यर्थियों को पकड़ा। परीक्षा केंद्र पर जब उनके चेहरे की पहचान की गई तो उस दौरान उनकी पहचान मेल नहीं खाई। दोनों अभ्यर्थियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इसके अलावा, अंबाला में भी ऐसे ही मामले में एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया।
जबकि दूसरी शिफ्ट में 12 अभ्यर्थियों को मौके पर पकड़ा गया। इनमें हिसार में 6, अंबाला में 1, फरीदाबाद में 1, गुरुग्राम में 2, सिरसा में 1 और महेंद्रगढ़ में 1 अभ्यर्थी को पकड़ा गया। अभ्यर्थियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के सहयोग से परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, जिसके चलते परीक्षा में गड़बड़ी करते हुऐ कुछ अभ्यर्थियों को मौके पर ही पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक आधारित फेस रिकॉग्निशन की प्रकिया अपनाई जा रही है। इस दौरान एडमिट कार्ड पर दर्ज फोटो को परीक्षा केंद्र पर ही ली गई उम्मीदवार की लाइव तस्वीर के साथ सत्यापित करके उम्मीदवार की पहचान सुनिश्चित की जाती है।