चंडीगढ़ :
खराब प्रदर्शन का शिकार चल रही हरियाणा स्टीलर्स को आखिरकार प्रो कबड्डी 2018 में होनी पहली बड़ी जीत मिल ही गयी।
प्रो कबड्डी 2018 के 38वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने रविवार को गत चैंपियन पटना पायरेट्स को 43:32 से हराया। जोन ए तालिका में 16 अंकों के साथ हरियाणा स्टीलर्स तीसरे नंबर पर है। रविवार को पटना पाइरेट्स के साथ हुए मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से विकास कंदोला ने टीम की तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन दिया। विकास ने 20 रेड में 10 प्वाइंट्स लिए।
प्रो कबड्डी 2018 के अब तक के सफर में हरियाणा स्टीलर्स ने कुल नौ मुकाबलों में से छह हारे हैं जबकि तीन में जीत दर्ज़ की है।
हरियाणा स्टीलर्स का अगला मुक़ाबला अब 6 नवंबर को जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ होना है।