जेलों में धूम्रपान क्षेत्र बनाने पर विचार कर रही है हरियाणा सरकार

चंडीगढ़,
13 नवंबर, 2018

हरियाणा की जेलों बंद धूम्रपान के लिए तरसते कैदियों के लिए दिल खुश करने वाली खबर यह आ रही है के राज्य सरकार अब जेलों में स्मोकिंग ज़ोन्स (धूम्रपान क्षेत्र) बनाए जाने पर विचार कर रही हैl

आज यह जानकारी देते हुए हरियाणा के जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि पहले कैदियों के लिए सप्ताह में 10 मिनट तक फ़ोन की सुविधा मिलती थी मगर अब पुरुष कैदियों के लिए हर सप्ताह 35 मिनट तथा महिला कैदियों के लिए 60 मिनट फ़ोन पर बात करने की सुविधा दी जाएगीl

पंवार ने बताया कि जेलों में 140 मोबइल फ़ोन जैमर लगाए जा रहे हैंl करनाल और फरीदाबाद में ओपन ऐयर जेल बनाई जा रही हैं तो वहीँ जींद, भिवानी और सिरसा में अतिरिक्त बैरक बनाई जा रही हैंl

उन्होने कहा कि अब तक एक कैदी 6 हजार रूपये तक कैंटीन में खर्च कर सकता था मगर अब इसे बढ़ा कर 8  हजार कर दिया गया हैl बुजुर्ग कैदियों को दो-तिहाई सज़ा काटने पर रिहा किया जा रहा हैl

मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 19 जेल व 3 केंद्रीय कारागार हैं जिनमें 19000 क़ैदी बंद हैंl साढ़े तीन सौ ग्राम की छह रोटियां व दाल-सब्ज़ी कैदियों को दी जाती हैl

Leave a Comment