चंडीगढ़,
01 जून, 2022
हरियाणा में नीट और जेईई की तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम सुपर 100 की लेवल -1 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है.
विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 4 जून को होगी प्रवेश परीक्षा.
प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र होंगे. सुबह 11 बजे से 01 बजे तक होगी परीक्षा.
ज्यादा संख्या को देखते हुए करनाल में 3 और जींद में बनेंगे 2 परीक्षा केंद्र.
अब तक 7543 छात्रों ने किया आवेदन.
गौतलब है कि सुपर 100 कार्यक्रम की शुरुआत 2018 में हुई थी. इस कार्यक्रम के तहत प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को विभाग की ओर से जेईई और नीट में दाखिले के लिए फ्री कोचिंग दी जाती है.
अब तक बड़ी संख्या में छात्र सुपर 100 से कोचिंग लेकर नीट और जेईई की परीक्षा पास कर प्रदेश और सरकारी स्कूलों का नाम रोशन कर चुके हैं.
फिलहाल इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए विभाग की ओर से सुपर 100 में कोचिंग के लिए सीटों की संख्या बढ़ाकर 600 कर दी गयी है.
प्रवेश परीक्षा में टॉप 400 छात्रों को ऑफलाइन कोचिंग दी जाएगी जबकि बाकी 200 छात्रों को ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा दी जाएगी.