चंडीगढ़,
11 नवम्बर , 2018
हरियाणा के मुख्य विपक्षी दल इंडियन नैशनल लोकदल (इनेलो) और चौटाला परिवार में चल रहे राजनीतिक घमासान पर चुटकी लेते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया इंचार्ज रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को कहा है कि इनेलो सत्तारूढ़ बीजेपी की धुन पर नाच रही है और चौटाला परिवार के सदस्यों के बीच चल रहा विवाद राजनीतिक नहीं अपितु संपत्ति को लेकर हैl
आज जींद में आयोजित एक रैली को सम्बोधित करते हुए सुरजेवाला ने आरोप लगाया है की वरिष्ठ इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला व उनके भतीजे दुष्यंत चौटाला दोनों ही बीजेपी के हाथ की कठपुतली बने हुए हैंl
सुरजेवाला ने कहा, “ना चाचा बीजेपी के ख़िलाफ है और न भतीजाl चौटाला परिवार के सदस्यों के बीच का विवाद केवल संपत्ति और लूट के माल को लेकर हैl हम ये कैसे भूल सकते हैं के इनेलो के सभी सांसदों व विधयकों ने गत राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मीरा कुमार के खिलाफ बीजेपी समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया थाl”
गौरतलब है कि “उत्तराधिकार की लड़ाई” को लेकर वरिष्ठ इनेलो नेता व हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला व हिसार से सांसद उनके भतीजे दुष्यंत चौटाला आजकल एक-दूसरे के राजनीतिक विरोधी बने हुए हैंl
इनेलो में उनका विरोध करने वालों को जहाँ अभय सिंह ‘पेड कांग्रेसी’ बताते हैं, वहीँ दुष्यंत अपनी ही पार्टी के नेताओं पर विधानसभा में बीजेपी की भाषा बोलने का आरोप लगा चुके हैंl