चौकसी ब्यूरो ने की दर्जनों अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की सिफारिश

चौकसी
ब्यूरो ने की दर्जनों अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई
की सिफारिश
चंडीगढ़: हरियाणा
राज्य चौकसी ब्यूरो द्वारा अगस्त माह में आठ जांचों में नौ राजपत्रित अधिकारियों
और 14 गैर-राजपत्रित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के अलावा एक जांच में
एक राजपत्रित अधिकारी और एक गैर-राजपत्रित अधिकारी के  विरूद्ध 
आपराधिक मामला दर्ज करने की सिफारिश की गई।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने

यह जानकारी देते हुए बताया कि
ब्यूरो ने सात अधिकारियों और कर्मचारियों को 1,700 से 40,000 रुपये तक की रिश्वत लेते
रंगे हाथों पकड़ा है। उनके  विरूद्ध  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत मामले दर्ज
किए गए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, हिसार में लिपिक संजय सिंह, को
40,000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया जबकि सहायक रजिस्ट्रार, सहकारी समिति,सोनीपत
के कार्यालय में  उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार
को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया था।
पुलिस चौकी अलावल पुर, पुलिस थाना चंदहुट, जिला पलवल के प्रभारी
एवं सहायक उप-निरीक्षक नरेन्द्र सिंह और विशेष पुलिस अधिकारी समय सिंह को 10,000 रुपये
की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।
एक अन्य मामले में, सुरेश कुमार,सहायक खजाना अधिकारी, खजाना
एवं लेखा विभाग, तहसील मातनहेल जिला झज्जर को 2,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया
था।  जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय पानीपत में
रीडर जगबीर और कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक को 
1,700 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Comment